केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

Manohar Lal
प्रतिरूप फोटो
ANI

मनोहर लाल ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्युत मंत्रालय, लेह प्रशासन और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एक सरकारी बयान के अनुसार, इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने एच2 फिलिंग स्टेशन से लेह हवाई अड्डे तक बस में 12 किलोमीटर की यात्रा की।

नयी दिल्ली । केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विद्युत मंत्रालय, लेह प्रशासन और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एक सरकारी बयान के अनुसार, इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने एच2 फिलिंग स्टेशन से लेह हवाई अड्डे तक बस में 12 किलोमीटर की यात्रा की। केंद्रीय मंत्री ने एनटीपीसी को गतिशीलता, पीएनजी के साथ सम्मिश्रण, हरित मेथनॉल जैसे विभिन्न मोर्चों पर हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर देने के लिए बधाई दी।

लेह में हरित हाइड्रोजन गतिशीलता परियोजना में 1.7 मेगावाट सौर संयंत्र, 80 किलोग्राम/दिन क्षमता वाला ग्रीन हाइड्रोजन फिलिंग स्टेशन और पांच हाइड्रोजन अंतर्नगरीय बसें शामिल हैं। प्रत्येक बस 25 किलोग्राम हाइड्रोजन भरकर 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

बयान में कहा गया कि यह दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई (3650 मीटर एमएसएल) वाली हरित हाइड्रोजन गतिशीलता परियोजना भी है जिसे कम घनत्व वाली हवा, शून्य से नीचे के तापमान में संचालित करने के लिए तैयार किया गया है। बयान के मुताबिक यह स्टेशन प्रतिवर्ष लगभग 350 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा तथा वातावरण में प्रतिवर्ष 230 मीट्रिक टन शुद्ध ऑक्सीजन का योगदान देगा, जो लगभग 13,000 पेड़ लगाने के बराबर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़