दूसरे राज्यों में फंसे व्यक्तियों को वापस लौटने पर नि:शुल्क पृथक केंद्र में रखा जाएगा: प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं यह बताना चाहूंगा कि जो लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं, उन्हें राज्य वापसी के बाद बिना किसी शुल्क के सरकारी केंद्रों में पृथक किया जाएगा।
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के राज्य में पहुंचने के बाद उन्हें नि:शुल्क पृथक केंद्र में रखा जाएगा। बृहस्पतिवार को ट्वीट करके उन्होंने यह घोषणा की। सावंत ने कहा, ‘‘मैं यह बताना चाहूंगा कि जो लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं, उन्हें राज्य वापसी के बाद बिना किसी शुल्क के सरकारी केंद्रों में पृथक किया जाएगा। इसके बाद, जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ जाएगी तो उन्हें घर में पृथक रहने के लिए भेज दिया जाएगा।’’
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाने के पक्ष में गोवा सरकार, PM को पत्र लिखकर करेगी आग्रह
केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार गोवा सरकार ने राज्य से बाहर फंसे लोगों को लाने के लिए प्रक्रिया शुरू की है।
I wish to inform that all Goans who are currently stranded in various parts of the country would be quarantined at Govt facility without any fees/charges upon their arrival in Goa. Further, they would be shifted to home quarantine as soon as their #COVID19 test proves negative.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) April 30, 2020
अन्य न्यूज़