Pakistan के पूर्व मंत्री ने कर दी Rahul Gandhi की तारीफ, BJP मे कहा- कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । May 1 2024 7:45PM

शहजाद पूनावाला ने लिखा कि इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है। पीएम मोदी को अपदस्थ करने के लिए समर्थन मांगने मणि अय्यर पाकिस्तान गए! हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाक के लिए वकालत की थी।

पूर्व पाकिस्तानी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन की बुधवार शाम की एक एक्स पोस्ट लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच नवीनतम विवाद बन गई। पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने अपने पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ अंश साझा किए और लिखा: 'राहुल ऑन फायर'। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने फवाद चौधरी द्वारा राहुल गांधी की प्रशंसा करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि 'रिश्ता' स्पष्ट है। भाजपा नेता ने पोस्ट किया, "कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।"

इसे भी पढ़ें: अपने केंद्रीय नेतृत्व की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण कांग्रेस पार्टी दिल्ली में पतन के कगार पर है: वीरेंद्र सचदेवा

शहजाद पूनावाला ने लिखा कि इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है। पीएम मोदी को अपदस्थ करने के लिए समर्थन मांगने मणि अय्यर पाकिस्तान गए! हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाक के लिए वकालत की थी। समय-समय पर कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी बचाव किया। आज रिश्ता साफ़ है - कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ! मुस्लिम लीग के घोषणापत्र से लेकर मुस्लिम लीग बनने तक जिसने पाकिस्तान का निर्माण किया! पाकिस्तान का बयान आईएनडीआई गठबंधन के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उसने कहा है कि चलो 'वोट जिहाद' करें। 

एक्स को संबोधित करते हुए, भाजपा आईटी-सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पाकिस्तानी राजनेता के पोस्ट का स्क्रीनग्रैब साझा किया और कहा, 'पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता।' उन्होंने लिखा कि इमरान खान कैबिनेट में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके चौधरी फवाद हुसैन राहुल गांधी को प्रमोट कर रहे हैं। क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है? घोषणापत्र से लेकर, जिसमें मुस्लिम लीग की छाप है, सीमा पार से जोरदार समर्थन तक, पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बोले, ‘‘कांग्रेस छोड़कर भाजपा में नहीं जाऊंगा, सिंधिया नहीं हूं’’

फर्रुखाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान ने वोट जिहाद की अपील की। समाजवादी पार्टी की नेता मारिया ने कहा, "एक साथ वोट जिहाद करें - बुद्धिमत्ता के साथ, भावुक हुए बिना और चुप्पी के साथ।" इस भाषण के सिलसिले में मारिया और सलमान खुर्शीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी - सलमान खुर्शीद बैठक में मौजूद थे। पाकिस्तानी नेता ने जो वीडियो साझा किया, उसमें राहुल गांधी राम मंदिर उद्घाटन के बारे में बोल रहे थे और पूछ रहे थे कि क्या इस अवसर पर किसी गरीब व्यक्ति को आमंत्रित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़