सिद्धू को मिली सजा पर बोले पंजाब के पूर्व डिप्टी CM, नौटंकीबाज को लोग समझ रहे थे बड़ा नेता
रंधावा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लोग गंभीर लोगों को नेता नहीं समझते और ऐसे बड़े नौटंकीबाज को बड़ा नेता समझते हैं, ये पंजाब और देश की बदकिस्मती है।
34 साल पुराने एक रोड रेज के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की सश्रम सजा सुनाई है। अब इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है। इन सब के बीच पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिद्धू पर बड़ा निशाना साधा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक रंधावा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लोग गंभीर लोगों को नेता नहीं समझते और ऐसे बड़े नौटंकीबाज को बड़ा नेता समझते हैं, ये पंजाब और देश की बदकिस्मती है।
इसे भी पढ़ें: भगवंत मान के मुरीद हुए सिद्धू, 50 मिनट की मुलाकात के बाद जमकर की तारीफ, बताया जमीनी नेता
रंधावा ने आगे कहा कि मेरे इतिहास में हमें आज तक ऐसा अध्यक्ष नहीं मिला जो उसी साख पर बैठकर उसी को काटता रहा। पूर्व डिप्टी सीएम ने सिद्धू के साथ-साथ सुनील जाखड़ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी जी से कहा था कि सुनील जाखड़ और सिद्धू साहब को पार्टी से निकाल दो शायद हमारी 3-4 सीटें बढ़ जाएं। आपको बता दें कि पंजाब में जब सिद्धू से टकराव के बाद अमरिंदर सिंह की सरकार गई तो चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार बनी। उसी दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, 1988 रोडवेज मामले में एक साल की कैद
कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कानून का सम्मान करेंगे। सिद्धू महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पटियाला में थे। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, कानून का सम्मान करूंगा...। वहीं पिछले दिनों कांग्रेस से तीन पीढ़ियों के और करीब 50 साल पुराने रिश्ते को अलविदा कहने वाले पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति (पीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जाखड़ ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं... हमारे लोग गंभीर लोगों को नेता नहीं समझते और ऐसे बड़े नौटंकीबाज को बड़ा नेता समझते हैं, ये पंजाब और देश की बदकिस्मती है: नवजोत सिंह सिद्धू को मिली सजा पर पंजाब के पूर्व डिप्टी CM और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा, चंडीगढ़ pic.twitter.com/ahaUb2ic6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2022
अन्य न्यूज़