वैभव सूर्यवंशी को रवि शास्त्री ने दी करियर की सबसे बड़ी सीख, मान ले तो बन जाएगी जिंदगी, जानें पूर्व दिग्गज ने क्या कहा?

 ravi shastri praises vaibhav suryavanshi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 26 2025 10:20PM

रवि शास्त्री का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी को अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए असफलताओं से निपटना सीखना होगा। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की भावना और तीव्रता ने भी शास्त्री को प्रभावित किया। शास्त्री ने बताया कि कैसे आईपीएल पूरे भारत में अप्रयुक्त क्षमता के लिए लॉन्चिंग पैड बन गया है, जिसमें युवा निडर होकर बड़े मंच पर कदम रख रहे हैं।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी को अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए असफलताओं से निपटना सीखना होगा। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की भावना और तीव्रता ने भी शास्त्री को प्रभावित किया। इस बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स केखिलाफ पारी की शुरुआत की और 20 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें आईपीएल में अपनी पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाना भी शामिल है। 

शास्त्री ने बताया कि कैसे आईपीएल पूरे भारत में अप्रयुक्त क्षमता के लिए लॉन्चिंग पैड बन गया है, जिसमें युवा निडर होकर बड़े मंच पर कदम रख रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर, उन्होंने सावधानी भी बरती। उन्होंने कहा कि, लोग नई चीजें लेकर आएंगे। उस पर बहुत सारी छोटी चीजें फेंकी जाएंगी। जब आप किसी की पहली गेंद पर छक्का लगाते हैं तो आप कोई दया नहीं दिखाते। फिर आपको परवाह नहीं होती कि वह 14 साल का है या 12 साल का या 20 साल का है।

उन्होंने कहा कि, मेनू वही है जो आप परोसते हैं। इसलिए उसे इसकी आदत डालनी होगी और एक बार जब हम उसे संभालते हुए देखेंगे तो आप उचित निर्णय ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि, लेकिन जब आपको लगता है कि कोई खिलाड़ी अच्छा है, तो उसे मौका दें क्योंकि आप जानते हैं कि उसे सिर्फ देखना ही अहम नहीं है। बल्कि अगर वह अच्छा खेलता है और आत्मविश्वास से भरा है और आपको लगता है कि वह उच्च स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है तो उसे चुनें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़