KKR vs PBKS Highlights: बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच हुआ रद्द, श्रेयस अय्यर की टीम को हुआ फायदा

kkr vs pbks abandoned
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । Apr 26 2025 11:48PM

केकेआर और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के 44वें मैच में बारिस का साया छा गया और मैच को रद्द करना पड़ा। जिस कारण ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुकाबला बेनतीजा रहा। केकेआर को 202 रनों का बड़ा टारगेट मिला था। केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए एक ओवर में सात रन जुटाए, जिसके बाद तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के 44वें मैच में बारिस का साया छा गया और मैच को रद्द करना पड़ा। जिस कारण ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुकाबला बेनतीजा रहा। केकेआर को 202 रनों का बड़ा टारगेट मिला था। केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए एक ओवर में सात रन जुटाए, जिसके बाद तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मी मैदान को कवर्स से ठीक से ढक नहीं पा रहे थे। इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गए और कुछ उड़कर बाउंड्री की तरफ चले गए। बारिश बंद नहीं हुई तो मैच रद्द करने का फैसला किया गया।

ऐसे में दोनों टीमों में एक-एक अंक बांटा गया। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में केकेआर 9 मैचों में सात अंकों के साथ सातवें नंबर पर हैं। जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पीबीकेएस 9 मैचों में पांच जीत और तीन हार के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पंजाब कि एक स्थान का फायदा हुआ है। 

बता दें कि, पंजाब ने ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन जुटाए। प्रभसिमरन सिंह (49 गेंदों में 83, 6 छक्के और 6 सिक्स) और प्रियांश आर्य (35 गेंदों में 69, आठ चौके, चार सिक्स) ने गदर काटा। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पंजाब टीम ने दमदार शुरुआत की। प्रभसिमरन और प्रियांश ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। प्रियांश 12वें पवेलियन लौटे। प्रभसिमरन ने 15वें ओवर में आउट से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 नरों की पार्टनरशिप की। ग्लेन मैक्सवेल और मार्कोन यानसेन का बल्ला नहीं चला। श्रेयस ने 16 गंदों में नाबाद 25 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल हैं। जोश इंगलिश 11 रन बनाकर नाबाद रहे। 

 

कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में नाबाद 25 और जोश इंग्लिस ने छह गेंद में नाबाद 11 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिये। प्रियांश को आउट कर पहले विकेट की साझेदारी तोड़ने वाले आंद्रे रसेल ने 27 रन पर एक सफलता हासिल की। वरुण चक्रवर्ती (39 रन पर एक विकेट) और सुनील नारायण (बिना किसी सफलता के 35 रन) ने भी आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पंजाब को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़