मध्य प्रदेश के सीहोर में किसान आत्महत्या पर पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री आमने-सामने

Former and current chief minister
दिनेश शुक्ल । Sep 3 2020 9:14AM

ग्रामीणों ने बताया कि बाबूलाल वर्मा के नाम ग्राम रफीकगंज गुड़भेला एवं मोगराराम में लगभग 8 से 10 एकड़ भूमि और ग्राम गुड़भेला में पक्का मकान भी है। बाबूलाल बीमारी के कारण व्यथित थे। मृतक बाबूलाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता का अपेन्डिक्स का आपरेशन हुआ था, उसके कारण उनका दिमाग भी काम नहीं कर रहा था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में फांसी लगाकर जान देने वाले किसान की मौत को लेकर शुरू हुई सियासत शुरू हो गई है। जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर फसल बर्बाद होने की वजह से किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात लिखी तो वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के इस ट्वीट का जबाब देते हुए ट्वीट किया कि कमलनाथ जी, आप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है, पूर्व मुख्यमंत्री हैं, नेता प्रतिपक्ष है! आपको ऐसी ओछी राजनीति करने से बचना चाहिए। कम से कम अपने पद की गरिमा का ध्यान तो रखिये।

 

इसे भी पढ़ें: खराब चावल वितरण को लेकर नियंत्रक की सेवाएं समाप्त, जिला प्रबंधक निलंबित और मिलर्स पर एफआईआर दर्ज

वही सियासी वबाल मचने के बाद सीहोर जिले के अनुविभागीय अधिकारी आदित्य कुमार जैन ने बताया कि गुड़भेला गाँव के बाबूलाल वर्मा मानसिक रूप से एवं अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। बीमारी के चलते उनके भोपाल एवं इंदौर में आपरेशन भी हो चुका था। राजस्व विभाग की टीम ने गाँव पहुँचकर ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त कर पंचनामा भी बनाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाबूलाल वर्मा के नाम ग्राम रफीकगंज गुड़भेला एवं मोगराराम में लगभग 8 से 10 एकड़ भूमि और ग्राम गुड़भेला में पक्का मकान भी है। बाबूलाल बीमारी के कारण व्यथित थे। मृतक बाबूलाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता का अपेन्डिक्स का आपरेशन हुआ था, उसके कारण उनका दिमाग भी काम नहीं कर रहा था। वे बीमार थे, उन पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं था।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश बीजेपी में चार की जगह पाँच महामंत्री नियुक्त, सभी क्षेत्रों को मिला प्रतिनिधित्व

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और ट्वीट किया और उसमें लिखा कि क्या ‘झूठ और भ्रम’ ही कांग्रेस की ‘राजनीति’ है? लंबे समय से बीमार बाबूलाल जी के कई ऑपरेशन हुए और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। उनकी परिस्थिति में ना कोई कर्ज था ना फसल ख़राब हुई थी। उनकी मृत्यु पर आपकी यह संवेदनहीन राजनीति क्या आपको शोभा देती है? सीहोर जिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है। यहाँ की बुधनी विधानसभा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़