विदेश सचिव विजय गोखले ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की
बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने नेपाली प्रधानमंत्री के भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल के नेपाल दौरे में व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं की समीक्षा की।
काठमांडू। विदेश सचिव विजय गोखले ने अपने दो दिवसीय दौरे में गुरुवार को यहां नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली शर्मा से मुलाकात करने के साथ ही अपने नेपाली समकक्ष शंकर दास बैरागी से विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार को ही यहां पहुंचे गोखले ने विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावाली से भी मुलाकात की।
Bilateral talks between Foreign Secretary #VijayGokhale and his Nepalese counterpart Shanker Das Bairagi underway in Kathmandu, #Nepal pic.twitter.com/IdzzoF09xz
— Doordarshan News (@DDNewsLive) March 28, 2019
बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने नेपाली प्रधानमंत्री के भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल के नेपाल दौरे में व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं की समीक्षा की। अखबार ‘काठमांडू पोस्ट’ ने ग्यावाली के हवाले से कहा कि भारत में आम चुनावों की वजह से विदेश मंत्री स्तर पर संयुक्त आयोग की बैठक को टाल दिया गया था इसलिये विदेश सचिव स्तर पर बातचीत हो रही है, जिससे भारत के साथ पुराने और नये समझौतों के त्वरित क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके।
अन्य न्यूज़