इस वजह से चुनाव जीतने में सफल हुए आजम, संसद परिसर में कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबको साथ लेकर चलने की बात पर भी आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सिर्फ भाषण अच्छा देते हैं।
रामपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा को हरा कर संसद में पहुंचने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान बजट सत्र के पहले दिन संसद पहुंचे तो उनके निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी ही रहे। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए आजम ने मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि रामपुर में एक वर्ग के लोग पुलिस के निशाने पर हैं और हमारी वहां बहुत पिटाई हुई है। रामपुर में करीब एक लाख वोटों से जीत हासिल करने वाले खान ने अपनी जीत के मार्जिन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा चार लाख वोट पड़ने नहीं दिया गया। संसद मे अपनी बात उठाने के सवाल पर आजम ने कहा कि कुदरत ने उन्हें जुबान दिया है और इसी जुबान की ताकत की बदौलत वो चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: मोदी लहर में भी रामपुर में नहीं लगी सेंध, आजम फिर बने विजेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबको साथ लेकर चलने की बात पर भी आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सिर्फ भाषण अच्छा देते हैं। गौरतलब है कि पूरे लोकसभा चुनाव अपने बयानों से आधा दर्जन से ज्यादा नोटिस और आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजम खान को दो बार सजा का भी सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुनाव के दौरान जब उन्होंने जयाप्रदा को लेकर उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की और मीडिया में चर्चा का विषय बने तो उन पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगाया। परिणाम से पहले भी आजम ने जिले के एडीएम सहित कई अफसरों से खुद की जान खतरा बता कर हंगामा मचा दिया था।
Delhi: Samajwadi Party (SP) MPs Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav and Azam Khan in Parliament on the first day of the session of 17th Lok Sabha. pic.twitter.com/jAV1MtmCNC
— ANI (@ANI) June 17, 2019
अन्य न्यूज़