Tamil Nadu में तालाब में अनुष्ठान के दौरान पांच युवक डूबे

drown during rituals
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

हादसा उस वक्त हुआ जब पुजारी तथा स्वयंसेवक तालाब में गए और अनुष्ठान के लिए एक घेरा बना लिया। इस दौरान एक व्यक्ति डूब गया और उसे बचाने की कोशिश में चार अन्य युवक भी डूब गए।

चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में बुधवार को मंदिर से जुड़े एक अनुष्ठान के दौरान पांच युवक एक तालाब में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब पुजारी तथा स्वयंसेवक तालाब में गए और अनुष्ठान के लिए एक घेरा बना लिया। इस दौरान एक व्यक्ति डूब गया और उसे बचाने की कोशिश में चार अन्य युवक भी डूब गए। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शोक संतप्त के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: फिल्म की रेटिंग के नाम पर महिला से 76 लाख से भी अधिक की ठगी

पुलिस ने बताया कि राजस्व तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों और बचाव कर्मियों की मदद से शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और पत्रकारों को बताया कि जान गंवाने वाले युवकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच थी। स्थानीय निकाय अधिकारियों के समन्वय से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़