Odisha में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 15 घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पहली घटना में सुबह करीब साढ़े 10 बजे झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर एक पिकअप वैन एक ट्रक से सामने से टकरा गई, जिससे वैन में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए।

भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पहली घटना में सुबह करीब साढ़े 10 बजे झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर एक पिकअप वैन एक ट्रक से सामने से टकरा गई, जिससे वैन में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कोयले से लदा हुआ ट्रक पिकअप वैन से टकराने के बाद पलट गया। इसके बाद घायल यात्रियों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में गंभीर रूप से घायलों को झारसुगुड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना रविवार तड़के भद्रक जिले के अराड़ी छक के पास हुई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब यात्रियों को पुरी से बालासोर ले जा रहा वाहन एक ट्रक से टकरा गया। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसमें घायल दो बच्चों सहित छह अन्य यात्रियों को भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। ये यात्री भद्रक जिले के गोपालपुर के रहने वाले हैं और वे पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। भद्रक ग्रामीण पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अमिताव दास ने कहा कि मौके से ट्रक लेकर फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़