Delhi Jafrabad Fire | उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में इमारत में आग लगी, एक व्यक्ति की जलकर मौत

Fire
ANI
रेनू तिवारी । Apr 4 2025 10:16AM

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छह बजकर 33 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान इमारत के भीतर एक जली हुई लाश मिली।

दिल्ली के बेहद भीड़ वाले इलाका माना जाने वाला जाफराबाद में एक दर्दनाक हादसा हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गयी हैं। आग इतनी भयनक थी कि बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गलिया छोटी होने के कारण यहां पर आग बुझाने की सामग्री भी अंदर तेजी से नहीं पहुंच पाती हैं।  घर में लगी आग के कारण एक व्यक्ति की जलकर मौत भी हो गयी हैं। जाफराबाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली का मुस्लिम बहुल इलाका है। यहां पर काफी ज्यादा कारखाने हैं। छोटे-छोटे घरों में भी फैक्ट्रियां बनीं हुई है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब, तेज हवाएं चलने का अनुमान

 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छह बजकर 33 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान इमारत के भीतर एक जली हुई लाश मिली।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के जामनगर में एक महिला ने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि उसे शाम छह बजकर 31मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए आग लगने की सूचना मिली थी। यह आग जाफराबाद में एक इमारत के भूतल में लगी जहां कपड़े का गोदाम था। अधिकारियों ने बताया कि शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़