लुधियाना धमाके में जख्मी हुए लोगों से मिले सिद्धू, बोले- पॉलिटिकल एजेंडे के लिए लोगों में फैलाया जा रहा डर
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुझे बहुत दुख है और ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पॉलिटिकल एजेंडे के लिए लोगों में डर फैलाया जा रहा है। ये नकारात्मक राजनीति की पराकाष्ठा है कि बेकसूर लोगों की जान ली जा रही है।
लुधियाना। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार की शाम लुधियाना जिला न्यायालय में हुए धमाके में जख्मी लोगों से अस्पताल में मुलाकात की। आपको बता दें कि लुधियाना जिला न्यायालय में दोपहर को धमाका हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फिलहाल पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने धमाके में जख्मी हुए लोगों का हालचाल जाना।
इसे भी पढ़ें: लुधियाना जिला अदालत में हुए धमाके में एक की मौत, NSG और NIA कर रही जांच
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुझे बहुत दुख है और ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पॉलिटिकल एजेंडे के लिए लोगों में डर फैलाया जा रहा है। ये नकारात्मक राजनीति की पराकाष्ठा है कि बेकसूर लोगों की जान ली जा रही है। मेरा सवाल है कि पौने पांच साल सब कुछ ठीक था, ऐसा ही बंगाल में भी हुआ था।
It's unfortunate that fear is being spread in the name of a political agenda. That's the culmination of negative politics; innocent people get killed for votes' polarization: Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu, after visiting Ludhiana District Court blast victims pic.twitter.com/k76UVtEW9r
— ANI (@ANI) December 23, 2021
उन्होंने आगे कहा कि पौने पांच साल सब कुछ ठीक था, जब एक-दो महीने ( पंजाब चुनाव के) रह जाते हैं तो बेअदबी, फिर बेअदबी और अब ये जघन्य अपराध। ये कौन सी लड़ाई है ? जिस लड़ाई में राजा की जान को खतरा न हो वो लड़ाई नहीं राजनीति है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में किसानों के आंदोलन के तीसरे दिन 128 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धमाका जिला अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुआ। जहां से एक क्षत-विक्षत बॉडी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी। धमाका इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
अन्य न्यूज़