Champions Trophy 2025: इन भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना मुश्किल, जानें यहां

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 10 2025 5:35PM

सभी टीमों को आईसीसी ने कहा है कि 12 जनवरी तक अपना स्क्वॉड जारी कर दें। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का खेलना तय है। इस बीच आज हम 5 ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो भारत के लिए वनडे तो खेल चुके हैं लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

अगले महीने 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमों को आईसीसी ने कहा है कि 12 जनवरी तक अपना स्क्वॉड जारी कर दें। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का खेलना तय है। इस बीच आज हम 5 ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो भारत के लिए वनडे तो खेल चुके हैं लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। 

सबसे पहले नाम आता है सूर्यकुमार यादव का, क्योंकि वनडे में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहै है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन हाल में हो रही घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं रहा है। सूर्या 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन 4 नंबर के लिए सेलेक्टर्स की पंसद श्रेयस अय्यर हो सकते हैं। 

वहीं दूसरा नाम आवेश खान का है, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, सिराज और अर्शदीप जैसे गेंदबाज होने के बाद आवेश खान को मौका मुश्किल होगा। 

संजू सैमसन 

संजू सैमसन ने हाल के मैचों में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉपी में उनका खेलना मुश्किल है। सैमसन यूएई जैसे टर्निंग ट्रैक पर फ्लॉप ही साबित होते हैं। ऐसे में सिलेक्टर की पहली पंसद केएल राहुल हो सकते हैं। 

ऋतुराज गायकवाड़

युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भी आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं है लेकिन सेलेक्टर्स का रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पर ज्यादा भरोसा है जिस कारण गायकवाड़ को मौका मिलना मुश्किल है। 

तिलक वर्मा 

वहीं तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। हाल के टी20 मैचों में उन्होंने कमाल की पारी खेली है। तिलक ने नवंबर में हुआ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे टी20 में शतक भी जड़ा था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें मौका मिल पाना मुश्किल है। मिडिल ऑर्डर में बैटिंग और गेंदबाजी भी संभालने के लिए सेलेक्टर्स की पहली पंसद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़