America को कौन जलाना चाहता है, क्या जानबूझकर कैलिफोर्निया के जंगल में लगाई गई आग?

America
newswire
अभिनय आकाश । Jan 10 2025 4:59PM

जांचकर्ता आग के संभावित स्रोतों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका में जंगल की आग का एक आम कारण आकाशीय बिजली रही है। लेकिन अधिकारियों ने खारिज कर दिया है क्योंकि पालिसैड्स क्षेत्र या ईटन आग के आसपास के इलाके में बिजली गिरने की कोई रिपोर्ट नहीं है। ईटन की आग लॉस एंजिल्स काउंटी में शुरू हुई और सैकड़ों घर नष्ट हो गए। जांचकर्ताओं के पास दो अन्य सामान्य कारण रह जाते हैं, जिनमें जानबूझकर आग लगाना और यूटिलिटी लाइनों से भड़की आग शामिल है।

जंगल से निकली आग जब रास्ता भटककर शहरों की ओर चल पड़ती है तो तबाही की कुछ ऐसी ही तस्वीरें नजर आती हैं। हरे भरे जंगल धधकती आग की लपटों से लाल हो चुके हैं। इस बीच 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा आग में घी डालने का काम कर रही है। जंगलों से लेकर ऊंची ऊंची इमारतें और आलीशान मकान तक सबकुछ इस आग की चपेट में आ गए हैं। क्या आम और क्या खास सभी जान बचाकर भाग रहे हैं। अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में आपने आग की इस तरह की तस्वीरें देखी होंगी। लेकिन अब रियल लाइफ में आग की ऐसी तस्वीरों से सामना होने के बाद हॉलीवुड के सेलिब्रेटी भी खौफजदा हैं। आग के उत्पात और भयंकर मंजर की तस्वीर अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लांस एंजेलस की है। आग के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: आते ही बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं ट्रंप, भारत के साथ भी होगा बड़ा खेल?

1100 इमारतें खाक, 70 हजार को घर खाली करने के आदेश

आग तेज हवाओं के चलते जंगलों से रिहाइशी इलाकों में फैलती जा रही है। आलम ये है कि 10 एकड़ के दायरे में लगी आग कुछ ही घंटों में तकरीबन 2900 एकड़ में फैल गई। इसके चलते लांस एंजेलिस में स्टेट ऑफ इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। लोग घर छोड़कर भाग रहे हैं। आग से करीब 1100 इमारतें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं अधिकारियों ने करीब 70 हजार लोगों के घर खाली कराने के आदेश दिए हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस आग में कई हॉलीवुड सेलिब्रेटी के घर भी जलकर खाक हो गए हैं। इन सेलिब्रिटीज में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर, जेमी ली कर्टिस और पेरिस हिल्टन शामिल हैं।

क्या जंगल में आग जानबूझकर लगाई गई है? 

जांचकर्ता आग के संभावित स्रोतों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका में जंगल की आग का एक आम कारण आकाशीय बिजली रही है। लेकिन अधिकारियों ने खारिज कर दिया है क्योंकि पालिसैड्स क्षेत्र या ईटन आग के आसपास के इलाके में बिजली गिरने की कोई रिपोर्ट नहीं है। ईटन की आग लॉस एंजिल्स काउंटी में शुरू हुई और सैकड़ों घर नष्ट हो गए। जांचकर्ताओं के पास दो अन्य सामान्य कारण रह जाते हैं, जिनमें जानबूझकर आग लगाना और यूटिलिटी लाइनों से भड़की आग शामिल है। लॉस एंजिल्स क्षेत्र में भीषण जंगल की आग के पीछे आगजनी का एक कारण होने का कोई आधिकारिक संकेत नहीं है। इसके अतिरिक्त, यूटिलिटी लाइनें भी एक कारण के रूप में उभरी नहीं हैं। जांचकर्ताओं ने निर्धारित किया कि 2017 थॉमस फायर, राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी आग में से एक, दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया एडिसन बिजली लाइनों के कारण लगी थी जो तेज़ हवा के दौरान संपर्क में आई थी।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की शपथ से पहले America के NSA ने भारत का आकर क्या कहा ऐसा, PM मोदी बोल उठे- वैश्विक भलाई के लाभ के लिए...

आग पर ट्रंप बनाम बाइडेन

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग की वजह से अपना इटली का दौरा रद्द कर दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया की आग के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिम्मेदार ठहराया है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि फायर हाइड्रेंट में पानी नहीं है, फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (फेमा) के पास पैसा नहीं है। जो बाइडेन मेरे लिए यही सब छोड़कर जा रहे हैं। शुक्रिया जो। ट्रम्प ने एक अन्य पोस्ट में कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजकम पर तंज किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़