GST Filing Deadline| जीएसटी पोर्टल पर कुछ समय तक रही परेशानी, हो सकता है फाइलिंग की लास्ट डे में विस्तार

gst
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 10 2025 5:28PM

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि वर्तमान में जीएसटी पोर्टल पर तकनीकी परेशानी आ रही है। जीएसटी पोर्टल का रखरखाव किया जा रहा है। सीबीआईसी को एक रिपोर्ट भेजी जा रही है।

जीएसटी दाखिल करने की समय सीमा को कुछ समय के लिए बढ़ाया जा सकता है। शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को ऑनलाइन पोर्टल में कुछ समय के लिए खराबी आई थी। इस खराबी के कारण संभावना है कि जीएसटी दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है।

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि वर्तमान में जीएसटी पोर्टल पर तकनीकी परेशानी आ रही है। जीएसटी पोर्टल का रखरखाव किया जा रहा है।" सीबीआईसी को एक रिपोर्ट भेजी जा रही है जिसमें जीएसटी दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाने के लिए कहा जाएगा। हालांकि अबतक आधिकारिक तौर पर इसके लिए कोई नोटिस नहीं आया है।

 

ये है जीएसटी दाखिल करने की अंतिम तिथि

बता दें कि जीएसटी दाखिल करने की अंतिम तिथि शनिवार 11 जनवरी 2025 है। मासिक भुगतान, त्रैमासिक भुगतान करने के लिए अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 रखी गई है। बता दें कि तिमाही फाइलिंग उनके लिए है जिनका कुल एनुअल कारोबार चालू वित्त वर्ष और पुराने वित्त वर्ष में पांच करोड़ रुपये तक होगा।

 

ये दस्तावेज हैं जरुरी

जीएसटी फाइलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची यहां बताई गई है। करदाता को जीएसटीआईएन (GSTIN) नंबर, पैन नंबर, बैंक खाता विवरण, व्यवसाय की जानकारी, बिक्री और खरीद की जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़