दिल्ली में फर्जी वोटर रजिस्ट्रेशन? केजरीवाल ने भाजपा के सात सांसदों को लेकर कर दिया बड़ा दावा

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Jan 8 2025 5:39PM

एक्स पर केजरीवाल ने लिखा कि सूत्रों के मुताबिक गाली गलौज पार्टी ने अपने सातों सांसदों को अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधान सभा में फ़र्ज़ी वोट बनवाने के लिए टारगेट दिए हैं।

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में हेरफेर की संभावना से इनकार करने के एक दिन बाद, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में फर्जी वोट बनवाने के लिए अपने सात सांसदों को लक्ष्य सौंपने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी अपने आरोप को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगी। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Election से पहले बीजेपी को उसी की गूगली पर केजरीवाल ने किया बोल्ड! पार्टी की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में लगा दी बड़ी सेंध

एक्स पर केजरीवाल ने लिखा कि सूत्रों के मुताबिक गाली गलौज पार्टी ने अपने सातों सांसदों को अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधान सभा में फ़र्ज़ी वोट बनवाने के लिए टारगेट दिए हैं। देखते हैं अगले कुछ दिनों में कितने नए वोट बनाने के आवेदन आते हैं। सब लोग इस पर नज़र रखें। आतिशी जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा हुआ है। उम्मीद करते हैं हमें जल्द समय मिलेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को मतदाताओं का नाम हटाए जाने के आरोपों का खंडन किया।

इसे भी पढ़ें: थैंक्यू दीदी...दिल्ली चुनाव में AAP को TMC का मिला समर्थन तो केजरीवाल का इस अंदाज में आया रिएक्शन

आयोग ने कहा कि भारतीय मतदाता बेहद जागरूक हैं। मतदाता सूची को लेकर अब भी कहानियां चल रही हैं। लगभग 70 सीढ़ियाँ हैं। जिसमें राजनीतिक दल और उम्मीदवार हमारे साथ रहते हैं। जो भी दावे और आपत्तियां आती हैं उन्हें सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है. फॉर्म 7 के बिना कोई भी विलोपन नहीं किया जा सकता। उसने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोट का कोई सवाल ही नहीं है। कोई हेराफेरी संभव नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़