भाजपा को लगा एक और झटका, उत्तराखंड के सांसद खंडूरी के बेटे कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच पर उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके आने पर खुशी जाहिर की। मनीष के पिता की ईमानदारी, सच्चाई और कर्मठता की तारीफ करते हुए गांधी ने कहा कि आज उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि खंडूरी जी (मनीष) यहां बैठे हैं।
देहरादून। उत्तराखंड की पौड़ी सीट से लोकसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी शनिवार को यहां राहुल गांधी की जनसभा के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गये। मनीष के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पिछले कई दिनों से उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच पर उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके आने पर खुशी जाहिर की। मनीष के पिता की ईमानदारी, सच्चाई और कर्मठता की तारीफ करते हुए गांधी ने कहा कि आज उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि खंडूरी जी (मनीष) यहां बैठे हैं। उन्होंने मनीष को आगे बुलाया और जनता से उनका परिचय कराते हुए कहा, ‘इनके पिता को तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।’
इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद साक्षी महाराज का दावा, देश में 2024 में नहीं होगा चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष के अपनी पार्टी में आने का कारण भी जनता से साझा किया और कहा कि अपनी पूरी जिंदगी सेना और देश की रक्षा के लिये देने वाले भुवनचंद्र खंडूरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवल इसलिये संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया क्योंकि उन्होंने सरकार से यह कहा था कि सेना के पास न तो उपयुक्त हथियार हैं और न ही उसकी तैयारी ठीक है। गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाने वाले एक सच्चे देशभक्त को समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया। उन्होंने कहा कि मोदी तथा भाजपा में सच्चाई के लिये कोई जगह नहीं है।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका के राजनीति में आने से नहीं पड़ेगा भाजपा पर असर: योगी आदित्यनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत ने भी मनीष खंडूरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि एक उम्रदराज नेता होने के नाते वह (मनीष) उनके लिये भतीजे के समान हैं और वह उन्हें आशीर्वाद देते है। मनीष खंडूरी ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होकर अच्छा महसूस कर रहे है और वह पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses Parivartan Rally in Dehradun. #DevbhoomiWithRahulGandhi https://t.co/aLbfNcOlhN
— Congress (@INCIndia) March 16, 2019
अन्य न्यूज़