जम्मू-कश्मीर के हंजीपोरा में मुठभेड़, 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका, एक ढेर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को हंजीपोरा इलाके में 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां के हंजीपोरा इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर सामने आई। हालांकि 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी मारा गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को हंजीपोरा इलाके में 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
Jammu and Kashmir | Encounter breaks out between police, security forces and terrorists in Hanjipora area of Shopian.
— ANI (@ANI) June 25, 2021
Details awaited.
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकवादियों ने पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या की
हिजबुल आतंकी ढेर
इससे पहले शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल का एक आतंकवादी मारा गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शिरमल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की एक गुप्त सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद उन्हें आत्मसमर्पण के लिए एक मौका दिया गया। हालांकि, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अन्य न्यूज़