कोर्ट के फैसले के बाद कराए जाएंगे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव- उपमुख्यमंत्री
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 27 2021 11:04AM
उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट के उस फैसले का इंतजार कर रहे हैं जो जनवरी महीने में आने की संभावना है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत और बीसी-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण देने का मामला अभी भी उच्च न्यायालय में लंबित है।
चंडीगढ़ । उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कोर्ट के फैसले के बाद कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में कानून में संशोधन किया गया है और सरकार इन संशोधनों के बाद पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए तत्पर है।
उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट के उस फैसले का इंतजार कर रहे हैं जो जनवरी महीने में आने की संभावना है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत और बीसी-ए श्रेणी को 8 प्रतिशत आरक्षण देने का मामला अभी भी उच्च न्यायालय में लंबित है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़