Rajasthan में बदल गई चुनाव की तारीख, अब 23 नवंबर नहीं इस तारीख को होगी वोटिंग

Rajasthan
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 11 2023 4:44PM

अब राज्यस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। इन सब के बीच चुनाव की तारीख में फेरबदल किया गया है। 23 नवंबर को राज्य की 200 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव की तराखी आयोग की तरफ से बदल दी गई है। अब राज्यस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: विपक्ष पर CM Yogi का कड़ा प्रहार, कहा- चुनाव के समय विपक्षियों को आती है जाति की याद

23 नवंबर को देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त है। इस दिन राज्य के भीतर 50 हजार से अधिक शादियां होने की संभावना जताई गई। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि शादियों की वजह से मतदान प्रतिशत भी प्रभावित हो सकते हैं। बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 74.71 प्रतिशत मतदान रहा था। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग व प्रशासन की तरफ से प्रयास किए जाते रहे हैं। 

ये है चुनावी कार्यक्रम 

राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि- 30 अक्टूबर, 2023

नामांकन करने की अंतिम तिथि- 6 नवंबर, 2023

नामांकन की जांच की तिथि- 7 नवंबर, 2023

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 9 नवंबर, 2023

मतदान की तिथि- 25 नवंबर 2023

गिनती की तारीख- 3 दिसंबर 2023

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़