गुजरात में पेड़ों की अवैध कटाई मामले को लेकर ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की

ED raid
ANI

ईडी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईडी ने एक बयान में कहा कि गुजरात, दिल्ली और हरियाणा में 13 संपत्तियों पर छापे मारे गए और 30 लाख रुपये नकद, ‘डिजिटल’ उपकरण तथा संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

गुजरात के विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों और जंगलों में ‘‘अवैध रूप से’’ पेड़ों की कटाई करने वाले कुछ अपराधियों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई राज्यों में छापेमारी की है।

ईडी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईडी ने एक बयान में कहा कि गुजरात, दिल्ली और हरियाणा में 13 संपत्तियों पर छापे मारे गए और 30 लाख रुपये नकद, ‘डिजिटल’ उपकरण तथा संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं। धन शोधन का यह मामला सूरत वन प्रभाग में खैर की लकड़ी की कथित अवैध तस्करी के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी से उपजा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़