Redmi A4 5G भारत में होगा लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,499 रुपये, जानें पूरी डिटेल
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 4nm स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड कंपनी के HyperOS स्किन पर काम करेगा।
Redmi A4 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है। फोन को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। ये हैंडसेट 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। अगर डिस्प्ले की बात की जाए, तो बजट सेगमेंट के बावजूद फोन को 6.88 इंच की बड़ी एलईडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 4nm स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड कंपनी के HyperOS स्किन पर काम करेगा।
कीमत और उपलब्धता
फोने के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इसके अलावा 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 9,499 रुपये में पेश किया गया है। फोन को स्पार्कल पर्पल और स्टेयरी ब्लैक कलर ऑप्श में आता है। फोन की ब्रिकी 27 नवंबर से शुरू होगी। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
वहीं इस फोन 6.88 इंच HD+ एलसीडी डिस्प्ले में आएगा। इसका रेजोल्यूशन 720X1640 पिक्सल होगा फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 4nm Snapdragon 4s Gen 2 chip चिपसेट दिया गया है। जिसे 4GB LPDDR4X रैम सपोर्ट दिया जाएगा। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। Redmi A4 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड HyperOS पर काम करेगा। फोन दो साल सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।
अन्य न्यूज़