पालघर में भूकंप के दो हल्के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 9 2020 9:03PM
अधिकारियों के अनुसार सुबह 5:31 बजे और शाम 4:17 बजे ये झटके महसूस किये गये। उन्होंने बताया कि भूकंप के दोनों झटकों की तीव्रता 3.4 थी और इनका केंद्र जिले की तलासरी तालुका में था।
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार को भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों के अनुसार सुबह 5:31 बजे और शाम 4:17 बजे ये झटके महसूस किये गये।
इसे भी पढ़ें: गुजरात में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
उन्होंने बताया कि भूकंप के दोनों झटकों की तीव्रता 3.4 थी और इनका केंद्र जिले की तलासरी तालुका में था। जिले में खासकर दहानू और तलासरी तालुका में नवम्बर 2018 से मध्यम और तेज भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़