राज्यपाल धनखड़ ने ममता सरकार से नयी शिक्षा नीति को लेकर अपने रुख पर पुनर्विचार करने को कहा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 9 2020 8:48AM
राज्यपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी के द्वारा पूरे मन से नयी शिक्षा नीति को लागू किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार से नयी शिक्षा नीति को नहीं लागू करने संबंधी अपने रुख पर फिर से विचार करने की बात कही।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार से कहा कि उसे नयी शिक्षा नीति को नहीं लागू करने संबंधी अपने रुख पर फिर से विचार करना चाहिए। धनखड़ ने नयी शिक्षा नीति को ‘‘शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।’’ राज्यपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी के द्वारा पूरे मन से नयी शिक्षा नीति को लागू किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: क्या ईस्ट बंगाल क्लब के जरिए वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हैं ममता बनर्जी ?
गौरतलब है कि राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कल ही नयी शिक्षा नीति पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह देश की संघीय व्यवस्था को कमजोर करती है और राज्य में उसे निकट भविष्य में लागू नहीं किया जाएगा। चटर्जी सोमवार को ‘उच्च शिक्षा को बदलने में नयी शिक्षा नीति की भूमिका’ पर राज्यपालों के सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़