दिल्ली : रोहिणी में दो छात्रों ने ‘पीजी’ आवास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 9 2024 11:19AM
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली कि के एन काटजू इलाके में सोमवार सुबह दो छात्रों ने एक इमारत से छलांग लगा दी। पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।’’
दिल्ली के रोहिणी में सोमवार को दो छात्रों ने अपने ‘पेइंग गेस्ट (पीजी)’ आवास की चौथी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये दोनों छात्र दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) से बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली कि के एन काटजू इलाके में सोमवार सुबह दो छात्रों ने एक इमारत से छलांग लगा दी। पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि मामले के विस्तृत विवरण का इंतजार है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़