कोरोना से जूझ रही दिल्ली के लिए केजरीवाल ने बताई 5 सूत्री योजना
वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को विशेष कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को पांच सूत्री कार्रवाई योजना की घोषणा की और कहा कि शहर के अति प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी क्रम के एक लाख लोगों को चुनकर उनकी जांच की जाएगी। वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को विशेष कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी का ट्रंप पर कटाक्ष- मित्रता का मतलब जवाबी कार्रवाई नहीं होता
केजरीवाल ने कहा कि शहर के अस्पतालों में इस समय 2,950 बैड कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए होटलों में 12 हजार कमरों का अधिग्रहण करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के फोन नंबर पुलिस को देंगे ताकि उनका पता लगाया जा सके कि उन्होंने आसपास के इलाकों में आवाजाही की थी या नहीं।’’
मुख्यमंत्री ने पांच सूत्री कार्य योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, ‘‘इसमें पांच टी शामिल हैं। इनमें टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार), टीम-वर्क (मिलकर काम करना) और ट्रैकिंग (नजर रखना) हैं।’’ केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने 30 हजार मामलों से निपटने का बंदोबस्त कर लिया है तथा 8,000 और बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी।We have formed a 5-step plan after talking to experts, that how will we control #Coronavirus in Delhi in the time to come. This is a '5 Ts plan': Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/2EstU6zrkn
— ANI (@ANI) April 7, 2020
अन्य न्यूज़