लाल किला हिंसा मामले में 200 लोगों की तस्वीर जारी, दिल्ली पुलिस ने पहचान की प्रक्रिया शुरू की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 20 2021 8:31AM
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान (लोगों की) की प्रक्रिया शुरू हो गई है।’’
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल 200 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने वीडियो को स्कैन करके लोगों की तस्वीरें ली हैं।
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस हिंसा: लाल किले पर तलवारबाजी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान (लोगों की) की प्रक्रिया शुरू हो गई है।’’ गौरतलब है कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के पक्ष में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की थी और उस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़