Delhi: आत्महत्या करने के इरादे से व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा, घायल

 metro train
ANI

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि व्यक्ति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और उसके सिर तथा शरीर के बाएं हिस्से में चोटें आई हैं।

दिल्ली में हौज खास मेट्रो स्टेशन पर बृहस्पतिवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मुताबिक, घटना अपराह्न लगभग सवा दो बजे हुई और इसकी वजह से 15 मिनट तक रेल सेवा को रोकना पड़ा।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि व्यक्ति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और उसके सिर तथा शरीर के बाएं हिस्से में चोटें आई हैं।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के पास से मेट्रो कार्ड, डेबिट कार्ड, कुछ अन्य दस्तावेज और मोबाइल फोन मिला। उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीर देखी गई जिसमें सामने आया कि युवक अपराह्न करीब 2:14 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर कूदा।’’ पुलिस के मुताबिक, मेट्रो कार्ड की जांच में पता चला कि घायल व्यक्ति ग्रेटर कैलाश से अपराह्न 1.59 बजे मेट्रो ट्रेन में सवार हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़