दिल्ली चुनाव: काले धन पर अंकुश लगाने के लिए आयकर विभाग ने स्थापित किया नियंत्रण कक्ष

Income Tax Department
प्रतिरूप फोटो
ANI

विभाग की आयकर (जांच) शाखा ने एक सार्वजनिक अधिसूचना में कहा कि उसने मध्य दिल्ली के ‘सिविक सेंटर’ में चौबीस घंटे, सातों दिन काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है।

आयकर विभाग ने बुधवार को चौबीस घंटे, सातों दिन काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष व निगरानी प्रकोष्ठ गठित किया है, जिसमें लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पैसे बांटे जाने जैसे अवैध प्रलोभनों के मामलों के बारे में सूचना दे सकते हैं।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था, जिसके तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी।

विभाग की आयकर (जांच) शाखा ने एक सार्वजनिक अधिसूचना में कहा कि उसने मध्य दिल्ली के ‘सिविक सेंटर’ में चौबीस घंटे, सातों दिन काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में नकदी, सोने-चांदी और कीमती धातुओं आदि के संदिग्ध लेन-देन या वितरण के बारे में विभाग को सूचना दे सकता है। विभाग ने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़