वे डंडे लेकर आए थे, खरगे जी को दिया धक्का, बीजेपी के बाद महिला सांसदों सहित कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा थाने
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम उनके (भाजपा) जाल में नहीं फंसने वाले हैं। अब देश के सामने एक ही सवाल है कि देश के गृह मंत्री महान अंबेडकर जी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? आप हमें गिरफ्तार कर सकते हैं। आप हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं लेकिन हम बार-बार यही सवाल पूछेंगे और यही मांग करेंगे कि अमित शाह इस्तीफा दें और माफी मांगें।
महिला सांसदों सहित कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के खिलाफ शिकायत करने के लिए संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। संसद मार्ग थाने में शिकायत देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम रोज प्रदर्शन करते थे लेकिन आज जब अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहा तो उन्होंने (बीजेपी सांसद) मकर द्वार बंद कर दिया। वे डंडे लेकर आए थे। उन्होंने खड़गे जी को धक्का दिया।
इसे भी पढ़ें: धक्काकांड पर राहुल के खिलाफ होगी FIR, अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज पहुंचे पुलिस स्टेशन
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम उनके (भाजपा) जाल में नहीं फंसने वाले हैं। अब देश के सामने एक ही सवाल है कि देश के गृह मंत्री महान अंबेडकर जी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? आप हमें गिरफ्तार कर सकते हैं। आप हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं लेकिन हम बार-बार यही सवाल पूछेंगे और यही मांग करेंगे कि अमित शाह इस्तीफा दें और माफी मांगें। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दरअसल, भाजपा सांसदों ने सदन में जाते समय राहुल गांधी को रोका। उन्होंने जानबूझकर राहुल गांधी को रोका, उन्होंने विपक्ष के नेता का रास्ता रोका। हमने पहले ही स्पीकर को शिकायत दे दी है।
इसे भी पढ़ें: नीली टीशर्ट में राहुल, नया बवाल! BJP सांसद मुकेश राजपूत की भी हालत गंभीर, RML अस्पताल में ICU में हुए भर्ती
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है। इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की। अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है... इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें। इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता?... मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें।
अन्य न्यूज़