Dekh Dilli Ka Haal, इस बार के दिल्ली चुनाव में किसे मिलेगा ऑटो वालों का साथ, आखिर क्यों है उनमें नाराजगी?

Dekh Dilli Ka Haal
प्रतिरूप फोटो
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Jan 10 2025 1:15PM

प्रभासाक्षी की टीम संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है। जहां हमारी टीम ने दिल्ली के विधानसभा चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑटो चालकों से बात की है। यह वर्ग दिल्ली में अपना एक प्रमुख स्थान रखता है, क्योंकि पिछले दो चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को अपने पक्ष में करके चुनाव जीता था।

चुनाव यात्रा को लेकर प्रभासाक्षी की टीम दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है। जहां हमारी टीम ने दिल्ली के विधानसभा चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑटो चालकों से बात की है। यह वर्ग दिल्ली की राजनीति में अपना एक प्रमुख स्थान रखता है, क्योंकि पिछले दो चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को अपने पक्ष में करके चुनाव जीता था। इस बार दिल्ली के ऑटो वालों के मन में क्या है, इसको हमारी टीम ने उनसे बात करके जाना।

बातचीत के दौरान एक ऑटो चालक ने बताया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके साथ धोखा किया है। राजधानी के सभी रेलवे स्टेशनों पर उन्हें टोल देना पड़ता है, उन्होंने हर बार केजरीवाल का साथ दिया है लेकिन केजरीवाल ने उनकी मांगों को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। उनके मुताबिक, रेलवे स्टेशनों के ऑटो स्टैंड पर लगने वाले इस टूल को वापस लेकर गरीब ऑटो चालकों को राहत प्रदान की जानी चाहिए। तो वहीं, दूसरे ऑटो ड्राइवर ने दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे ओला, उबर जैसी बाइक टैक्सियों का भी विरोध किया।

उन्होंने बताया कि बाइक की तुलना में ऑटो की कीमत अधिक महंगी है लेकिन बाइक का किराया सस्ता होने के कारण लोग ऑटो से चलना पसंद नहीं कर रहे हैं। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। चालकों ने बताया कि इस बाबत उन्होंने सरकार के कई मंत्रियों से भी शिकायत की है, जिसका अब तक कोई निराकरण नहीं हो सका है। लोगों ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के दौरान सड़कों के निर्माण पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। इसके अलावा रेहडी पटरी वालों को अधिक जगह देकर सड़कों को संकरा कर दिया गया है जिससे ऑटो चलाने में काफी परेशानी होती है। बातचीत के दौरान चालकों ने सड़क पर पड़ी गंदगी और जल भराव का भी मुद्दा उठाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़