दलित युवती को मंदिर में पूजा करने से रोका, पुजारी सहित दो महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Khargone viral video
सुयश भट्ट । Mar 3 2022 6:19PM

पूरा मामला खरगोन जिले के टेमला गांव का है। महाशिवरात्रि के दिन दलित युवती शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची थी। इसी दौरान मंदिर के पुजारी और 2 अन्य महिलाओं ने दलित युवती को मंदिर में घूसने से रोक दिया था। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दलित युवती को मंदिर में पूजा करने से रोकने के मामले में पुजारी सहित दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। युवती समेत अनुसूचित जाति के लोगों ने खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी से गुरुवार को मुलाकात कर कार्रवाही के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मंदिर के पुजारी और दो महिलाओं पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल पूरा मामला खरगोन जिले के टेमला गांव का है। महाशिवरात्रि के दिन दलित युवती शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची थी। इसी दौरान मंदिर के पुजारी और 2 अन्य महिलाओं ने दलित युवती को मंदिर में घूसने से रोक दिया था। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें:धार्मिक कार्यों पर राजनीति न करे कांग्रेस, कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा का हमला 

वहीं विडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को युवती सामने आई। पीड़िता और अनुसूचित जाति के लोगों ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी से मुलाकात कर जिले में कई मंदिरो में जाने से रोकने का आरोप लगाते हुए विरोध में ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मंदिर में जाने से रोकने का विरोध किया।

आपको बता दें कि एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि पुलिस को विडियो वायरल की जानकारी मिली थी। पुलिस भेजी गई थी लेकिन समाजिक कारणो से पहले शिकायत दर्ज नही कराई थी। इसके साथ ही गुरुवार सुबह पुलिस ने गांव में पहुंचकर बयान के आधार पर धारा 505 आईपीसी 2 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस नियम अनुसार कार्रवाही करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़