शहीद जवान की बहन की शादी में पहुंचे सीआरपीएफ के जवान, निभाए भाई के फर्ज, भावुक हुआ परिवार

CRPF jawan arrived at the wedding of the sister of the martyr
रेनू तिवारी । Dec 15 2021 2:48PM

सीआरपीएफ जवानों का एक समूह सोमवार को कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में शामिल हुआ। कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह पिछले साल पुलवामा में हुए एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गये थे। जब वह ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे तब वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 110वीं बटालियन में तैनात थे।

सीआरपीएफ जवानों का एक समूह सोमवार को कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में शामिल हुआ। कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह पिछले साल पुलवामा में हुए एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गये थे। जब वह ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे तब वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 110वीं बटालियन में तैनात थे।

शहीद साथी की बहन की शादी में भाई की रस्में पूरी करने पहुंचे भारतीय जवान

अपने शहीद सहयोगी कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह के सम्मान में, सीआरपीएफ के कई जवान 13 दिसंबर, 2021 को उनकी बहन ज्योति की शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की अक्टूबर 2020 में कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में शहीद हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: काबुल की हिफाजत के लिए तालिबान को किया गया था निमंत्रित, जानें अफगानिस्तान पर कब्जे की इनसाइड स्टोरी

चारों कोनों से चुनरी की चादर पकड़ कर बहन को मंडप पहुंचाया

भारतीय जवान सोमवार को वर्दी पहन कर में शादी में पहुंचे और ज्योति के भाई द्वारा की जाने वाली सभी रस्में पूरी कीं। उन्होंने ज्योति को आशीर्वाद दिया, उन्हें उपहार भेंट किए और जब वह मंडप जाने लगी तो सभी जवानों ने एक भाई द्वारा निभायी जानें वाली रस्म लड़की के सिर के उपर चुनरी फैलाकर मंडप पहुंचाने वाली प्रथा को भी निभाया। शादी में सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी ने सभी को भावुक कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जवानों ने भाइयों की भूमिका निभाते हुए शहीद शैलेंद्र की कमी को पूरा करने की कोशिश की है। इस रस्म का अर्थ होता है कि एक भाई का हाथ हमेशा अपनी बहन के सिर पर है। वह राखी के वादे को ध्यान में रखते हुए हमेशा उसकी रक्षा करेगा। यह रस्म काफी भावुक करने वाली होती हैं। ऐसे में जब भारतीय जवान अपनी बहन को लेकर मंडप आ रहे थे तो सबकी आंखे नम थी। शैलेंद्र प्रताप सिंह के पिता ने कहा, "मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन अब हमारे पास सीआरपीएफ जवानों के रूप में बहुत सारे बेटे हैं जो सुख-दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं।"

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ कैसे हैं रिश्ते? विराट कोहली बोले- 2 साल से स्पष्ट कर रहा हूं, अब मैं थक गया

सीआरपीएफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

सीआरपीएफ द्वारा ट्विटर पर साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि 'वर्दी में पुरुष' दुल्हन को मंडप तक ले गए। एक ऐसा कार्य जो आमतौर पर भाइयों द्वारा किया जाता है। ट्वीट में कहा गया, "बड़े भाइयों के रूप में, सीआरपीएफ के जवान सीटी शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन के विवाह समारोह में शामिल हुए।" उन्होंने आगे लिखा "110 बीएन सीआरपीएफ के सीटी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पुलवामा में आतंकवादी हमले का बहादुरी से जवाब देते हुए 05/10/20 को सर्वोच्च बलिदान दिया।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़