कोरोना वायरस: बिहार में छह माह की बच्ची समेत तीन और लोग संक्रमित

covid-19

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, बेगुसराय में आठ, पटना एवं नालंदा में छह-छह, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा बक्सर में दो, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवंवैशाली में एक-एक मामला सामने आया है।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बृहस्पतिवार देर रात बताया कि 55 वर्षीय पुरुष, छह माह की बच्ची और 21 वर्षीय युवती वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी मामले मुंगेर में सामने आए हैं। ये तीनों जमालपुर ब्लॉक के एक ही परिवार के सदस्य हैं। इसी के सात लोग संक्रमित पाए गए थे। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 17, बेगुसराय में आठ, पटना एवं नालंदा में छह-छह, गया में पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा बक्सर में दो, सारण, लखीसराय, भागलपुर एवंवैशाली में एक-एक मामला सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: अपंजीकृत मजदूरों को भी वित्तीय मदद की गारंटी दे योगी सरकार: प्रियंका गांधी 

गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कतर से लौटे व्यक्ति की 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गयी थी। बिहार में अब तक 8,834 नमूनों की जांच की जा चुकी है और संक्रमित हुए 37 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

इसे भी देखें : देशभर में 170 जिले Hotspot घोषित, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बिगड़े हालात

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़