कोरोना वॉलेंटियर्स को 15 अगस्त और 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा : मुख्यमंत्री चौहान
दिनेश शुक्ल । Jun 3 2021 8:27PM
ऐसे में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपनी जान को खतरे में डालते हुए आगे आये वॉलेंटियर्स के समर्पण और कर्मठता को देखकर मैं अभिभूत हूँ। कोरोना वालेंटियर्स को 15 अगस्त और 26 जनवरी को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना वॉलेंटियर्स को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कोरोना वालेंटियर्स तथा जन-अभियान परिषद के जिला समन्वयकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों में पीड़ित व्यक्ति की मदद को सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। कोरोना की आपदा सदियों में आया भयानक संकट है। ऐसे में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अपनी जान को खतरे में डालते हुए आगे आये वॉलेंटियर्स के समर्पण और कर्मठता को देखकर मैं अभिभूत हूँ। कोरोना वालेंटियर्स को 15 अगस्त और 26 जनवरी को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: अब मध्य प्रदेश का कोई भी जिला रेड जोन में नहीं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण में प्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल ने देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्राम, वार्ड, जनपद, शहरों और जिलों में जनता के साथ आने तथा क्राइसिस मेनेजमैंट कमेटियों द्वारा जिम्मेदारी लेकर जनता कर्फ्यू में सहयोग करने के परिणाम स्वरूप ही प्रदेश में कोरोना नियंत्रित हो पाया है। ' मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान' भी इस पूरी मुहिम का सशक्त अंग रहा है। कोरोना को नियंत्रित रखने और तीसरी लहर को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदेशवासियों को इस अभियान से जोड़ना होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, युवाओं और किशोरों से कोरोना वॉलेंटियर बनने की अपील की।
आप सभी ने अपनी जान पर खेलकर अद्भुत काम किया है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 3, 2021
पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले आप सभी साथियों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। #MPCoronaVolunteer एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों से विचार साझा किया। https://t.co/AiIvVMvaPk https://t.co/8Ny1nIKVe9 pic.twitter.com/nDNgbXYgnl
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़