Free Movement Regime पर MHA ने लिया कौन सा बड़ा फैसला, खुश हो उठे CM बीरेन, भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही होगी नियंत्रित

MHA
ANI
अभिनय आकाश । Jan 9 2025 6:19PM

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रहने वाले म्यांमा निवासियों की आवाजाही को अनुमति देने वाले नये नियम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय का आभार जताया। यह नियम अंतरराष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर रहने वाले म्यांमा निवासियों को असम राइफल्स द्वारा जारी ‘बॉर्डर पास’ के साथ अस्थायी रूप से राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देता है। सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए इस कदम को एक अच्छी शुरुआत’’ बताया तथा सीमा पार आवागमन को विनियमित करने के महत्व पर बल दिया।

भारत-म्यांमार सीमा सुरक्षा को लेकर केंद्र ने बड़ा फैसला लिया है। भारत-म्यांमार बॉर्डर की सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाते हुए सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बिना तारबंदी वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया है। बता दें कि पूर्वोत्तर के चार राज्यों-अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड का बॉर्डर म्यांमार से लगता है। अरुणाचल की 480 किमी. और मणिपुर की 243 किमी वाले इलाके में तेजी से बाड़ेबंदी का निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रहने वाले म्यांमा निवासियों की आवाजाही को अनुमति देने वाले नये नियम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय का आभार जताया। यह नियम अंतरराष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर रहने वाले म्यांमा निवासियों को असम राइफल्स द्वारा जारी ‘बॉर्डर पास’ के साथ अस्थायी रूप से राज्य में प्रवेश करने की अनुमति देता है। सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए इस कदम को एक अच्छी शुरुआत’’ बताया तथा सीमा पार आवागमन को विनियमित करने के महत्व पर बल दिया। 

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Defence Reforms, China-Taiwan, Russia-Ukraine War और Myanmar Situation से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

सीएम सिंह ने कहा कि पहले कोई इस बात पर ध्यान नहीं देता था कि कौन देश में आ रहा है या कौन देश से बाहर जा रहा है। मैं इस नियम को लागू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और गृह मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं। इसमें न केवल असम राइफल्स बल्कि राज्य पुलिस, स्वास्थ्य अधिकारी और उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी भी शामिल हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें और अवैध आव्रजन को रोकने के लिए उन्नत तंत्र का उपयोग करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़