कोरोना वायरस: जम्मू कश्मीर में 17 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 92
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 4 2020 10:29PM
इससे पहले प्रधान सचिव (योजना एवं सूचना) रोहित कंसल ने ट्वीट किया था कि नरसू, उधमपुर में संक्रमण के तीन और मामलों की पुष्टि हुई। ये सभी उधमपुर के एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो विदेश यात्रा कर के आया था।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शनिवार को 17 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 92 हो गई। अधिकारियों ने यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के ताजा मामलों में से 14 कश्मीर घाटी के हैं। संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों में चार ऐसे मरीज शामिल हैं जो उपचार के बाद ठीक हो गए और दो की मौत हो गयी। अधिकारियों ने कहा, “आज (शनिवार) कश्मीर में संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए।”
इससे पहले प्रधान सचिव (योजना एवं सूचना) रोहित कंसल ने ट्वीट किया था, “नरसू, उधमपुर में संक्रमण के तीन और मामलों की पुष्टि हुई। ये सभी उधमपुर के एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो विदेश यात्रा कर के आया था।” अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 92 हो गयी है।कुपवाड़ा के 6 व्यक्तियों को आज #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया, जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।ये सभी दिल्ली के मरकज़ निजामुद्दीन गए थे। सभी पहले से ही क्वारंटाइन में थे, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार इनके संपर्कों की पहचान की जा रही है: जिला कलेक्टर कुपवाड़ा, जम्मू और कश्मीर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़