कोरोना संक्रमण बढ़ने से भोपाल में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
दिनेश शुक्ल । May 2 2021 8:45PM
पूर्व में जारी आदेश मे भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में दिनांक 26 अप्रैल 2021 को प्रात: 6 बजे से 03 मई 2021 प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था। इसकी अवधि 10 मई 2021 को प्रात: 6 बजे तक बढ़ाई गई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए और आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित में 10 मई 2021 को प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है। भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसके आदेश जारी कर दिए है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना मुक्त भोपाल अभियान के तहत सर्वे शुरू, किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया ने दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए उक्त आदेश जारी किया। पूर्व में जारी आदेश मे भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में दिनांक 26 अप्रैल 2021 को प्रात: 6 बजे से 03 मई 2021 प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था। इसकी अवधि 10 मई 2021 को प्रात: 6 बजे तक बढ़ाई गई है।
भोपाल में 10 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) May 2, 2021
कलेक्टर श्री @AvinashLavania ने भोपाल नगर निगम क्षेत्र एवं बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 3 मई सुबह 6 बजे से 10 मई सुबह 6 बजे तक धारा 144 के तहत कोरोना कर्फ्यू का संशोधित आदेश किया जारी @JansamparkMP#JansamparkMP pic.twitter.com/Qkjn3mvFIS
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़