रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में 3,46,786 नये मरीज, 2,624 लोगों की मौत

Corona
रेनू तिवारी । Apr 24 2021 10:43AM

देश में कोविड-19 के एक दिन में 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 हुए। वहीं 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,89,544 हुई।

देश में कोविड-19 के एक दिन में 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 हुए। वहीं 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,89,544 हुई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,52,940 है। 

भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,46,786 नए मामलों और 2,624 मौतों की वृद्धि देखी। ताजा घातक घटनाओं के साथ, भारत की मृत्यु दर 1,89,544 हो गई है। कोविद -19 संक्रमण के कारण सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (773) में हुईं, इसके बाद दिल्ली में 348 लोगों की मौत हुई। देश में 25,52,940 सक्रिय कोविड -19 मामले हैं और पिछले 24 घंटों में 2,19,838 वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट से भारत को उभारने के लिए निकटता से काम कर रहा है अमेरिका

पिछले 24 घंटों में दैनिक कोविड -19 मामलों में सबसे अधिक योगदान देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में 66,836 मामले महाराष्ट्र के बाद, 36,605 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश, 28,447 मामलों के साथ केरल, 26,962 मामलों के साथ कर्नाटक और 24,331 मामलों के साथ दिल्ली हैं। इन पांच राज्यों ने नए कोविड -19 मामलों में 52.82 प्रतिशत जोड़े, अकेले महाराष्ट्र में नए मामलों के 19.27 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार थे।

इसे भी पढ़ें: CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया  

मिजोरम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 63 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,283 हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 54 मामले संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आए जबकि नौ मरीजों ने विभिन्न स्थानों की यात्रा की थी। 

 

 महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,092 नए मामले सामने आए और इसके साथ यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,184 हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामले शुक्रवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि एक दिन में 56 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,186 तक पहुंच गयी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़