Uttar Pradesh के नोएडा में सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

died
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस के मुताबिक, हकीकतनगर कस्बे के रहने वाले इमरान के खिलाफ वर्ष 2021 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसे अदालत ने 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी।

उत्तर प्रदेश के नोएडा की लुक्सर जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थाना ईकोटेक (प्रथम) के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में 10 वर्ष कैद की सजा काट रहे 26 वर्षीय इमरान की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस के मुताबिक, हकीकतनगर कस्बे के रहने वाले इमरान के खिलाफ वर्ष 2021 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसे अदालत ने 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। पुलिस ने बताया कि इमरान को पिछले वर्ष 26 मार्च को मुजफ्फरनगर कारागारसे नोएडा की लुक्सर कारागार में स्थानांतरित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़