कांग्रेस ने आपको वोटबैंक के रूप में किया इस्तेमाल, केसीआर ने तेलंगाना रैली में वोटर्स से कहा

KCR
ANI
अभिनय आकाश । Nov 15 2023 4:59PM

राव ने कहा कि आज, वे (कांग्रेस) अच्छी बातें कहेंगे लेकिन अगर वे धर्मनिरपेक्ष हैं तो उन्हें हमेशा ऐसे ही रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 2014 के बाद से उनकी सरकार के शासनकाल के दौरान राज्य में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब तक केसीआर जीवित हैं, तेलंगाना धर्मनिरपेक्ष रहेगा।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर धर्मनिरपेक्षता के नाम पर नाटक करने का आरोप लगाया। निजामाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारत राष्ट्र समिति प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने आपको (लोगों को) वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया। अब भी कांग्रेस नाटक करती है, वे कहते हैं कि वे 'नफ़रत का दुकान' बंद कर देंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि किसके द्वारा बाबरी मस्जिद का विध्वंस किसके हाथों हुआ? किसने करवाया?

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कम से कम चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी : सचिन पायलट

राव ने कहा कि  आज, वे (कांग्रेस) अच्छी बातें कहेंगे लेकिन अगर वे धर्मनिरपेक्ष हैं तो उन्हें हमेशा ऐसे ही रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 2014 के बाद से उनकी सरकार के शासनकाल के दौरान राज्य में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब तक केसीआर जीवित हैं, तेलंगाना धर्मनिरपेक्ष रहेगा। कोई अलग नहीं कर सकता। हम साथ मिलकर काम करेंगे. मुसलमान हिंदुओं के लिए काम करेंगे और हिंदू मुसलमानों के लिए काम करेंगे। राव ने कहा कि हम दो भाइयों की तरह अपने राज्य को आगे बढ़ाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़