डीयू के आर्ट्स फैकल्टी के डीन ने दिया इस्तीफा, परीक्षा में देरी के चलते स्टूडेंट्स कर रहे थे प्रदर्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के निदेशक ने स्टूडेंट्स को शांत कराने के कई प्रयास किए। इसके बाद छात्र डीन के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में रशियन बैचलर कोर्स परीक्षा (मॉर्डन इंडियन लेंग्वेज डिपार्टमेंट) के आयोजन में काफी देरी हो रही थी। इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष रौनक खत्री के नेतृत्व में छात्रों के एक समूह ने आर्ट्ल फैकल्टी के डीन अमितान चक्रवर्ती से कथित तौर पर बदसलूकी की गई है। इतना हंगमा होने के बाद सोमवार को डीन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने लगाए आरोप
आपको बता दें कि, खत्री ने भी डीन पर छात्रों और प्रशासिनक कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप लगाएं और कहा कि घटना के समय वह नशे में थे, हालांकि चक्रवर्ती ने इस आरोप को इनकार कर दिया है।
दरअसल, यह घटना तब की जब छात्रों का समूह परीक्षा में दरी का विरोध करने के लिए एकत्र हुआ था। वैसे परीक्षा सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन गलत के कारण स्थगित कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में छात्रों को डीन का उनके कार्यालय में घेराव करते हुए देखा जा सकता है। इस बीच डीन ने किसी को फोन करने की कोशिश की तब दिल्ली विश्वविद्यालय संघ (डूसू) के अध्यक्ष उनसे फोन छीनने का प्रयास करते नजर आएं। छात्रों की मांग थी कि डीन इस्टीफा दें दे और अब डीन इस्तीफा दे दिया है। परीक्षा में देरी के कारण छात्रों की मांग बाद चक्रवर्ती ने इस्तीफा दे दिया।