Prajatantra: दिल्ली में दो फाड़ हुई कांग्रेस, कन्हैया को टिकट देने का विरोध, AAP भी बर्दाश्त नहीं
पार्टी से इस्तीफा देने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा कि बाबरिया को दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपक बाबरिया को दिल्ली से हटाएं और कांग्रेस बचाएं।
बड़ी उम्मीद के साथ राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि ऐसा लग रहा है कि कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी दिल्ली कांग्रेस के भीतर कलह की बड़ी वजह बन चुकी है। कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को लेकर दिल्ली कांग्रेस पूरी तरीके से दो हिस्सों में बढ़ चुकी है। मामला इतना बिगड़ गया कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से ही इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने तो आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी निराशा जताई। ऐसे में अब उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव से पहले ही कांग्रेस के लिए स्थितियां लगातार बिगड़ती जा रही है। पार्टी इसे समेटने की कोशिश जरूर कर रही है लेकिन यह बिखरता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Prajatantra: नहीं लौटेगा बैलेट पेपर, EVM पर सुप्रीम भरोसा, मोदी के रडार पर विपक्षी नेता
क्यों शुरू हुआ बवाल
दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कन्हैया कुमार स्थानीय नेताओं को महत्व नहीं दे रहे हैं। कन्हैया कुमार के कार्यालय उद्घाटन को लेकर जो पोस्ट छपी थी उसमें सिर्फ राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की फोटो थी। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं को यह भी पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं, कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी का विरोध कांग्रेस के नेताओं की ओर से किया जा रहा है। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का साफतौर पर कहना है कि उन्हें बाहरी उम्मीदवार नहीं चाहिए। अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा के बाद कांग्रेस का विरोध सड़क पर आ चुका है। कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कन्हैया कुमार का विरोध कर रहे हैं। कन्हैया कुमार के व्यवहार ने भी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को आहत किया है। कार्यकर्ता साफ तौर पर कहा रहे हैं कि अरविंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित जैसे लोगों को टिकट दिया जाना चाहिए क्योंकि वे स्थानीय समस्याओं को समझते हैं।
कन्हैया की वजह से लवली का इस्तीफा
बताया जा रहा है कि अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के पीछे भी कन्हैया कुमार एक बड़े फैक्टर है। साथ ही साथ दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से भी उनकी बन नहीं रही थी। अमरिंदर सिंह लवली काफी नाखुश थे क्योंकि कांग्रेस ने दिल्ली में आप से गठबंधन किया था। बाबरिया दिल्ली के नेताओं को लगातार दरकिनार करने की कोशिश कर रहे थे। लवली का यह भी कहना है कि आलाकमान ने प्रदेश के नेताओं की नहीं सुनी है। उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा इस बात से दुखी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दर्द को जाहिर करता है कि ‘‘पिछले सात-आठ वर्ष के दौरान वे जिन आदर्शों के लिए लड़ रहे थे’’ उनसे समझौता किया जा रहा है। कन्हैया कुमार ने पूरे प्रकरण पर कहा, ‘‘मुझे नहीं पता। मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे पार्टी से जानकारी एकत्र करने दीजिए और फिर आपको बताऊंगा।’’
दो फाड़ कांग्रेस
पार्टी से इस्तीफा देने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा कि बाबरिया को दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपक बाबरिया को दिल्ली से हटाएं और कांग्रेस बचाएं। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि लवली द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनके इस्तीफे को लेकर चर्चा की है। स्पष्ट रूप से, वह पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं से दुखी हैं। उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं, उनका समाधान किए जाने की आवश्यकता है।’’ पार्टी नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि उन्होंने पार्टी की व्यवस्था को अस्वीकार कर दिया। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि वह गठबंधन के खिलाफ हैं लेकिन फिर टिकट क्यों मांग रहे हैं? कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का कहना है, ''पार्टी में मतभेद हो सकते हैं...अगर लवली निराश थे, इस्तीफा देना चाहते थे तो चुपचाप मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा दे देते, पत्र में जिस तरह के कारणों का जिक्र है और फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
भाजपा का तंज
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लवली ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर इस्तीफा देने का फैसला किया है। सचदेवा ने कहा, ‘‘कोई भी देशभक्त ऐसे व्यक्ति के साथ खड़ा नहीं होगा जो देश को बांटने की बात करेगा या देश के दुश्मनों के साथ खड़ा होगा। कांग्रेस ने जिस तरह से टिकट बांटे हैं उसे देखते हुए कई लोग बगावत का झंडा बुलंद कर रहे हैं।’’ बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह बिल्कुल साफ है कि जिस जहाज के कप्तान राहुल गांधी हैं, वह जहाज डूब रहा है। प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा और उनका आरोप कांग्रेस पर है, जो अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर रही है, जिससे दिल्ली की जनता खुश नहीं बल्कि निराश है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मिशन या विज़न नहीं है, यह केवल भ्रम, विभाजन और विरोधाभास में डूबी हुई है। हमने देखा है कि यह कैसे चल रहा है, खासकर दिल्ली में। जब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे कि ऐसे लोगों को टिकट क्यों दिया गया जिनका दिल्ली से कोई लेना-देना नहीं है, जैसे कि कन्हैया कुमार, जिन्होंने सशस्त्र बलों को गाली दी और नक्सलियों को शहीद कहा।
इसे भी पढ़ें: Prajatantra: कांग्रेस लाएगी अमेरिका वाली पॉलिसी? सैम पित्रोदा के बयान पर क्यों मचा सियासी संग्राम
आप का पक्ष
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। जब सीएम (अरविंद केजरीवाल) को गिरफ्तार किया जा रहा था, तब अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस की ओर से सबसे पहले पहुंचने वाले थे। लेकिन वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, बताएं। आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज कहते हैं, ''कांग्रेस हमारी गठबंधन सहयोगी है और यह पार्टी का आंतरिक मामला है, इसलिए मेरा मानना है कि बेहतर होगा कि वे (कांग्रेस) इस बारे में बोलें।''
अन्य न्यूज़