Japan Airlines: एयरलाइंस पर हुआ साइबर अटैक, टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी

Japan airlines
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 26 2024 10:16AM

कंपनी ने बताया कि इंटरनल और आउटर सिस्टम पर अटैक हुआ है। इस अटैक का असर आउटर सिस्टम पर पड़ा है। इस साइबर अटैक के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित रहने वाली है। साइबर अटैक के बाद टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है।

जापान एयरलाइंस इस समय संकट से घिर गई है। जापान एयरलाइंस को गुरुवार 26 दिसंबर की सुबह साइबर अटैक का सामना करना पड़ा है। साइबर अटैक के कारण कंपनी के इंटरनल और आउटर सिस्टम पर असर हुआ है। इस अटैक की पुष्टि जापान एयरलाइंस ने सुबह की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि इंटरनल और आउटर सिस्टम पर अटैक हुआ है। इस अटैक का असर आउटर सिस्टम पर पड़ा है। इस साइबर अटैक के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित रहने वाली है। साइबर अटैक के बाद टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। बता दें कि जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस है। जापान एयरलाइंस की स्थापना 1 अगस्त, 1951 को हुई थी। एयरलाइन ने अपना परिचालन एक प्राइवेट कंपनी के रूप में शुरू किया, लेकिन जल्द ही यह एक सरकारी स्वामित्व वाली इकाई में बदल गई। 1987 में, एयरलाइन को फिर से पूरी तरह से प्राइवेट कर दिया गया।

करीब आधे घंटे बाद जापान एयरलाइंस ने अपडेट पोस्ट करते हुए कहा कि उसने सुबह 8:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) समस्या का कारण पहचान लिया और कार्रवाई की। उसने कहा कि उसने राउटर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है जिसकी वजह से सिस्टम में खराबी आई थी और उसने आज रवाना होने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बिक्री भी रोक दी है। 

एयरलाइन ने ट्वीट किया, "हमने सुबह 8:56 बजे समस्या का कारण पहचाना और कार्रवाई की। हम वर्तमान में सिस्टम रिकवरी स्थिति की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा, आज रवाना होने वाली घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए बिक्री निलंबित कर दी गई है। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़