Mahakumbh की तैयारियां देख खुश हुए Akhilesh Yadav, कर दी योगी सरकार की तारीफ

akhilesh yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 26 2024 10:47AM

आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ेगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का काम कर रहे है। मेले के आयोजन में कमियों को उजागर कर आपका ध्यान खींचते रहेंगे।

प्रयागराज में वर्ष 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई तरह के सवाल उठा चुके है। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा की है।

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्ट में लिखा कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है। वो भी समय रहते, जिससे सभी सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय मिले। अच्छा हुआ शासन प्रशासन के संज्ञान में मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था जो पूरा हुआ। आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ेगी। हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का काम कर रहे है। मेले के आयोजन में कमियों को उजागर कर आपका ध्यान खींचते रहेंगे।

बता दें कि इससे पूर्व मे अखिलेश यादव ने महाकुंभ का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में बिजली के खंबे दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो में अखिलेश यादव ने लिखा कि देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंबे। समाजवादियों ने पहले ही एक गाने में कहा था बिन बिजली के खड़ा है खंबा। भाजपा राज में कोई गाना अफसाना नहीं शत प्रतिशत सत्य है।

बता दें कि अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही संगम पर पुलिस विभाग से संबंधित एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अखिलेश ने कहा था कि भाजपा सरकार में प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारी की सच्चाई है। पुलिस विभाग का काम पहले पूरा हो जाना चाहिए था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़