किसानों की खुदकुशी से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस से साधा मोदी सरकार पर निशाना
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा, चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने गन्ना किसान से वादा किया था कि सारा बक़ाया भुगतान 14 दिन में होगा। अब गन्ना किसान का बक़ाया 18,958 करोड़ रुपये हो गया। अकेले उत्तर प्रदेश में बक़ाया 11,000 करोड़ रुपये है। क्या प्रधानमंत्री जबाब देंगे?
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में तीन साल में 12 हजार किसानों की खुदकुशी से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में मानो किसानों को मौत का अभिशाप मिला हुआ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, भाजपा राज में अन्नदाता को मिला मौत का अभिशाप! भाजपा शासित महाराष्ट्र में पिछले 3 सालों में 12,000 किसानों ने आत्महत्या की है। यानी हर रोज़ 11 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर!यह बेहद शर्मनाक है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने की नक्सली हमले की निंदा, कहा- नए सिरे से बनाई जाए रणनीति
भाजपा राज में अन्नदाता को मिला मौत का अभिशाप!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 22, 2019
भाजपा शासित महाराष्ट्र में पिछले 3 सालों में 12000 किसानों ने आत्महत्या की है।
यानी हर रोज़ 11 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर!
बेहद शर्मनाक!
फडनावीस जी ने ₹34000 करोड़ की क़र्ज़माफ़ी की थी, उसका क्या हुआ?https://t.co/2CFIg33pFd
अन्य न्यूज़