कांग्रेस का बस चले तो पत्थरबाजों भत्ता देने लगेगी: योगी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 8 2019 4:47PM
योगी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को समय रहते सबक सिखाना बहुत जरूरी है, नहीं तो यह पार्टी कश्मीर के पत्थरबाजों से इतनी हमदर्दी रखती है कि उनके लिए भत्ता देने की घोषणा कर देगी।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस को समय रहते सबक नहीं सिखाया गया तो वह कश्मीर के पत्थरबाजों को भत्ता देने की घोषणा कर देगी। योगी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को समय रहते सबक सिखाना बहुत जरूरी है, नहीं तो यह पार्टी कश्मीर के पत्थरबाजों से इतनी हमदर्दी रखती है कि उनके लिए भत्ता देने की घोषणा कर देगी।
बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले भी पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों को रिझाने के लिए कहा कि जब तक खेत में गन्ना रहेगा चीनी मिलें बंद नही होंगी। उन्होंने कहा कि गन्ने का पूरा भुगतान कराया जायेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़