कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ट्रंप से मध्यस्थता के लिए कहना देश से है विश्वासघात
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं किया।
नयी दिल्ली। कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मध्यस्थता का आग्रह करने से जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को लेकर कांग्रेस ने सोमवार रात मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि यह देश के साथ विश्वासघात है जिस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, भारत ने जम्मू-कश्मीर में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं किया। किसी विदेशी शक्ति से जम्मू-कश्मीर में मध्यस्थता के लिए कहकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हितों के साथ बड़ा विश्वासघात किया है।
उन्होंने कहा कि इस विषय पर प्रधानमंत्री देश को जवाब दें। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा कि मोदी दो हफ्ते पहले उनके साथ थे और उन्होंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश की थी। ट्रम्प ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि भारत हल चाहता है और पाकिस्तान भी। यह मसला 70 साल से चल रहा है। मुझे इसमें मध्यस्थता करने पर खुशी होगी। फिलहाल सरकार की तरफ से ट्रम्प के इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Deeply disturbing & distressing is the @POTUS claim that PM Modi made a request to him for mediation on Kashmir!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 22, 2019
No Indian PM has ever dared to breach the cardinal principle of ‘no third party mediation’ in terms of 1972 Simla Agreement.
Why is PM mum?https://t.co/XynsonqooU
अन्य न्यूज़