Demonetisation Verdict: कांग्रेस ने कहा, जजों ने नोटबंदी की प्रक्रिया को सही ठहराया, परिणाम पर कोई चर्चा नहीं की

pawan khera
ANI
अंकित सिंह । Jan 2 2023 3:12PM

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि जिन चार जजों ने नोटबंदी की प्रक्रिया को सही ठहराया है, उन चार जजों ने नोटबंदी के परिणाम पर टिप्पणी नहीं की है। हमारी आपत्ति परिणाम पर थी, इससे MSME सेक्टर तबाह हो गया, लाखों लोगों की नौकरियां चली गई थी।

केंद्र सरकार द्वारा 2016 में किए गए नोटबंदी के फैसले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर कई सवाल उठा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में नोटबंदी की प्रक्रिया को सही ठहराया गया है। लेकिन इसके जो नतीजे निकले उस पर कोई चर्चा नहीं हुई है और ना ही कोई निर्णय दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर भी कोई टिप्पणी नहीं की कि नोटबंदी से आतंकवाद कम हुआ, काला धन कम हुआ, इन सब चीजों पर एक शब्द भी इस निर्णय में नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने साफ तौर पर कह दिया कि यह कह देना कि सर्वोच्च न्यायालय ने नोटबंदी को सही ठहराया है, यह गलत होगा। उन्होंने साफ किया कि नोटबंदी की प्रक्रिया को सही ठहराया गया है। फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

इसे भी पढ़ें: Demonetisation Verdict: रविशंकर प्रसाद बोले- SC ने नोटबंदी को बताया सही, कांग्रेस बेवजह कर रही थी हंगामा

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि जिन चार जजों ने नोटबंदी की प्रक्रिया को सही ठहराया है, उन चार जजों ने नोटबंदी के परिणाम पर टिप्पणी नहीं की है। हमारी आपत्ति परिणाम पर थी, इससे MSME सेक्टर तबाह हो गया, लाखों लोगों की नौकरियां चली गई थी। इस देश की आपत्ति परिणाम पर थी। एमएसएमई सेक्टर तबाह हो गया, लाखों लोगों की नौकरियां चली गई। कई लोगों की मौतें भी हुई है। जो लोगों ने मुसीबते झेली हैं और जो अर्थव्यवस्था लड़ाई हुई है, उस पर किसी भी जज ने टिप्पणी नहीं की है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू नोटबंदी के परिणाम- 120 लोगों की जानें गई,- करोड़ों लोगों का रोज़गार छीना, - असंगठित क्षेत्र तबाह हुआ, - काला धन नहीं कम हुआ, - नक़ली नोट बढ़े। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक गहरे ज़ख़्म की तरह हमेशा रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: नोटबंदी को सुप्रीम कोर्ट ने 'सही फैसला' बताकर मोदी सरकार को दी बड़ी राहत

भाजपा ने ‘ऐतिहासिक’ बताया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को नोटबंदी पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलाने के लिए वह देश से माफी मांगेंगे। उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 और 1000 रुपये की श्रृंखला वाले नोटों को बंद करने के फैसले को सोमवार को 4:1 के बहुमत के साथ सही ठहराया। पीठ ने बहुमत से लिए गए फैसले में कहा कि नोटबंदी की निर्णय प्रक्रिया दोषपूर्ण नहीं थी।हालांकि न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना ने सरकार के फैसले पर कई सवाल उठाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद की रीढ़ को तोड़ने में नोटबंदी ने महत्वपूर्ण काम किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़